Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Highlights:
मीना द्विवेदी ने इस्तीफे की वजह पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा और अपने समर्थकों की अनदेखी को बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया। बताया जा रहा है कि मीना द्विवेदी जल्द ही जनसुराज पार्टी में शामिल हो सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो एनडीए गठबंधन, खासकर जेडीयू के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Bihar Politics News: मीना द्विवेदी नाराज चल रही थीं
मीना द्विवेदी का राजनीतिक परिवार नीतीश कुमार के साथ पुराने समय से जुड़ा रहा है। उनके ससुर देवेंद्र नाथ दूबे, पति भूपेंद्र नाथ दूबे और खुद मीना द्विवेदी 2005 से 2015 तक गोविंदगंज से विधायक रह चुके हैं। यह परिवार क्षेत्र की राजनीति में काफी प्रभावशाली माना जाता है।
2015 के बाद जब यह सीट एनडीए के गठबंधन समझौते के तहत किसी अन्य पार्टी को दी गई, तभी से मीना द्विवेदी नाराज चल रही थीं। उनका कहना है कि न केवल उन्हें, बल्कि उनके समर्थकों को भी लगातार किनारे किया गया।
मीना द्विवेदी का इस्तीफा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है। जनसुराज पार्टी में उनके शामिल होने से सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर असर पड़ सकता है।












