बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। बिहार में इस बार राज्य में दो चरणों में वोटिंग कराने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त जल्द ही बिहार दौरे पर आएंगे और सभी तैयारियों की अंतिम समीक्षा करेंगे।
Highlights:
सूत्रो की माने तो पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी। मौजूदा चुनावी प्रणाली के तहत नामांकन शुरू होने और मतदान के बीच लगभग एक महीने का समय रखा जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले चरण की वोटिंग नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है।
बिहार चुनाव 2025: नामांकन 19 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना
वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 19 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। इस हिसाब से दूसरे चरण की वोटिंग नवंबर के दूसरे से तीसरे सप्ताह में कराई जा सकती है। चुनाव आयोग की कोशिश है कि 24 नवंबर से पहले बिहार विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। आयोग का फोकस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने पर है, जिसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है।












