ED Raid Jharkhand Coal Scam: झारखंड में कोयला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर एडी ने शुक्रवार तड़के सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम दिया। धनबाद, दुमका और पश्चिम बंगाल में 42 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर एजेंसी ने कोयला घोटाले और BCCL टेंडर में अनियमितताओं से जुड़े कई अहम लिंक उजागर किए।
Highlights:
ED Raid Jharkhand Coal Scam: करीब 120 जमीन की डीड, डिजिटल रिकॉर्ड
सिर्फ धनबाद में ही 17 लोकेशन पर कार्रवाई हुई, जहां एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह और संजय खेमका जैसे बड़े नाम एजेंसी की रडार पर रहे। दुमका में अमर मंडल सहित आउटसोर्सिंग कारोबारियों के ठिकानों की तलाशी ली गई, जबकि बंगाल के चिरकुंडा, निरसा और मैथन में भी टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
छापेमारी में अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 120 जमीन की डीड, डिजिटल रिकॉर्ड, हार्डडिस्क और टैक्स चोरी से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। GST विभाग की मौजूदगी से संकेत साफ हैं कि मामले में जल्द ही टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन को लेकर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।












