Saraikela Train Accident: सरायकेला जिले में एक भीषण रेल हादसा होते-होते टल गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चांडिल जंक्शन के पास सुबह लगभग 4 बजे दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Highlights:
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा से पुरुलिया की ओर जा रही आयरन लोडेड मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद डाउन लाइन पर पटरी से उतर गई। ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से बाहर हो गए, लेकिन शुक्र है कि उस समय वहां कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। अगर यात्री ट्रेन होती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
Saraikela Train Accident: पिटकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ हादसा
हादसा पिटकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और त्वरित मदद की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनते ही कई लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियों ने हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जांच के आदेश दिए हैं कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई। फिलहाल, क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है और रेल यातायात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।












