Bihar Cabinet News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें कुल 30 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में सरकारी नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने और सामाजिक सम्मान को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
Highlights:
EPIC Duplicity: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा: BJP मेयर के पास दो वोटर ID, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Bihar Cabinet News: 459 नए निम्नवर्गीय लिपिक पदों का सृजन
सबसे बड़ा निर्णय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सशक्त बनाने को लेकर लिया गया है। विभाग की कार्य क्षमता बढ़ाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 459 नए निम्नवर्गीय लिपिक पदों का सृजन किया गया है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यभर में चल रही योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया। वर्ष 1991 से पृथक रूप में कार्यरत यह विभाग अब अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं के विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगा।
वहीं, कैबिनेट ने मीसा/डीआईआर एक्ट के तहत जेल गए आंदोलनकारियों की सम्मान पेंशन में भी दोगुनी बढ़ोतरी की है। अब 1 से 6 माह तक जेल में बंद रहे आंदोलनकारियों को ₹7,500 की जगह ₹15,000 तथा 6 माह से अधिक जेल में रहने वालों को ₹15,000 की जगह ₹30,000 मासिक पेंशन मिलेगी। यह निर्णय लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चले आंदोलन में भाग लेने वाले संघर्षशील व्यक्तियों के योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है।












