Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर गृह मंत्री अमित शाह ने विराम लगा दिया है। दरभंगा की चुनावी सभा में उन्होंने साफ कहा कि “बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है, यहां नीतीश कुमार हैं और रहेंगे।”
Highlights:
Bihar Election 2025: भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री। लेकिन भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती।” उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही युवाओं और बेटियों को राजनीति में असली मौका देती है।
शाह ने भीड़ से सवाल किया, “जो अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है, वह जनता का भला करेगा क्या?” उन्होंने दोहराया कि एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही शपथ लेंगे।












