बिहार चुनाव 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसमें मतदान की तारीखें, नामांकन की अंतिम तिथि और चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी साझा की जाएगी।
Highlights:
बिहार चुनाव 2025 की तारीख का आज शाम 4 बजे होगा ऐलान
हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी ने पटना में सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम प्रबंधन, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता अभियानों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी।
बिहार चुनाव 2025 छठ पूजा के बाद कराने की मांग
चुनाव आयोग ने इस बार 17 नई पहल की हैं जिनमें सभी बूथों पर वेबकास्टिंग, ईवीएम पर रंगीन फोटो और मोबाइल ले जाने की अनुमति जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इनसे मतदाता अनुभव और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगे।
22 साल बाद बिहार में SIR के तहत मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण किया गया है। अब राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं। राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पूजा के बाद चुनाव कराने की मांग की थी। 243 सीटों वाली विधानसभा में इस बार मुकाबला सीधे एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।