Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका एक बार फिर दस्तक दे चुका है। राज्य सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने के बाद अब 1 करोड़ रोजगार का नया लक्ष्य तय किया है, जिसकी दिशा में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) तेज़ी से काम कर रहा है।
Highlights:
Maiya Samman Yojana को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक आएगी अगस्त की राशि
इस वर्ष BSSC ने 12,543 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। अगस्त में क्षेत्र सहायक के 201 पदों के लिए परीक्षा संपन्न हो चुकी है, जबकि द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 12,199 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर भी बहाली की तैयारी है।
Bihar Politics News: ‘प्रधानमंत्री की यात्राओं से घबरा गया है विपक्ष’ चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला
Bihar News: सिवान को छोड़कर शेष 25 जिलों का परिणाम जारी
कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) पदों के लिए गया और सिवान को छोड़कर शेष 25 जिलों का परिणाम जारी कर दिया गया है। शेष जिलों का रिजल्ट भी शीघ्र आने वाला है। वहीं, 11 मई को कार्यालय परिचारी के 238 पदों और 29 जून को कल्याण व्यवस्थापक या लिपिक के 56 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
इसके साथ ही आने वाले महीनों में चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 1481 पदों और कार्यालय परिचारी के 3727 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आयोग ने इन परीक्षाओं की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। BSSC अब हर साल 3–5 बड़ी परीक्षाएं आयोजित कर रहा है और समय पर परिणाम भी जारी कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरने के लिए समयबद्ध प्रक्रिया अपनाई गई है।












