Bihar News: बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, उनके सुरक्षा कर्मियों ने दोनों नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Highlights:
Bihar News: कांग्रेस कार्यालय के सामने भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में गांव में संदिग्ध हालात में 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना के बाद मंत्री और विधायक पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे, पहले से गुस्से में बैठे ग्रामीणों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई।
Bihar News: 1 किलोमीटर तक जान बचाकर भागे दोनो नेता
आरोप है कि लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि मंत्री और विधायक को जान बचाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा। इस दौरान मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
JSSC मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का परिणाम घोषित, जाने कितने हुए पास
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हालात पर काबू पाया गया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।












