Bihar Politics News: बिहार में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। आज पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मंच से बीजेपी पर सीधा हमला बोला और दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।
Highlights:
Ranchi News: कांके रोड में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, माँ-बेटी की मौत
Bihar Politics News: बीजेपी सरकार ने संविधान से छेड़छाड़ की
अखिलेश यादव ने कहा कि वे बिहार की जनता को इस अभियान में साथ देने के लिए बधाई देने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने संविधान से छेड़छाड़ की है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है। अखिलेश ने कहा, “बिहार से जो आवाज उठ रही है, वह साफ बता रही है कि अब बीजेपी बाहर होने वाली है।”
Jharkhand News: अब झारखंड में शराब होगी महंगी, 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति होगी लागू
इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग अब जनता का आयोग नहीं रह गया है, बल्कि यह बीजेपी सरकार का “जुगाड़ आयोग” बन गया है, जहां फैसले निष्पक्षता की बजाय सत्ता के इशारे पर होते हैं।












