Bihar Politics News: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन में दरार की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं और बहुत जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी। सहनी ने कहा कि विपक्षी दलों के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है और सभी नेता मिलकर चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Highlights:
Bihar Politics News: सरकार आवाज दबाने के लिए लाठीचार्ज करती है
मुकेश सहनी ने आज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून नहीं बल्कि “लाठी तंत्र” चल रहा है। सहनी ने कहा कि जब छात्र रोजगार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं, तो सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए लाठीचार्ज करती है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।
Bihar Politics News: चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं नेता
भाजपा पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा के बड़े नेता बिहार की याद करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि अब जनता भाजपा और जदयू की जोड़ी को सत्ता से दूर रखेगी। जीएसटी को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला किया। सहनी ने कहा कि भाजपा ने ही जीएसटी लागू किया और अब दरों में कटौती कर अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने आठ साल तक गरीबों पर टैक्स का बोझ डालने के लिए भाजपा से माफी की मांग की।












