Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहे, जहां गया में आयोजित भव्य जनसभा में उन्होंने लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी मंच पर मौजूद रहे।
Highlights:
Bihar Politics News: पीएम मोदी ने गया से की 13 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत
पीएम मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू-राबड़ी शासन की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस दौर में बिहार की हालत बेहद खराब थी। नीतीश ने कहा “पहले कोई ठीक से कपड़ा तक नहीं पहन पाता था, और उन्होंने मुसलमानों के लिए भी कुछ नहीं किया,”। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया है।
Bihar Politics News: 2025 के बजट में बिहार के लिए विशेष सहायता का वादा
मुख्यमंत्री ने गया और बोधगया में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि अब यहां हर साल लाखों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। फल्गु नदी पर रबड़ डैम और सीता सेतु का निर्माण हुआ है, वहीं बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और अतिथि गृह भी बनाए गए हैं। नीतीश ने कहा, “हमने गया का नाम गया जी कर दिया है और एक-एक चीज को देखकर काम किया है।”
सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग मिल रहा है। फरवरी 2025 के बजट में बिहार के लिए विशेष सहायता का वादा किया गया है, जिसमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण, मखाना बोर्ड और एयरपोर्ट की स्थापना जैसी योजनाएं शामिल हैं।












