Bihar Politics News: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दावा किया कि टिकट देने में कोई गड़बड़ी या खरीद-फरोख्त नहीं होगी।
Highlights:
गोपालगंज के हथुआ में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि जो भी व्यक्ति पार्टी से टिकट चाहता है, उसे 21 हजार रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रकम सिर्फ प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका मतलब यह नहीं कि हर आवेदक को टिकट मिलेगा।
Bihar Politics News: उम्मीदवार चयन में जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी
पीके ने बताया कि उम्मीदवार चयन में जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी। जिस उम्मीदवार को इलाके के लोग पसंद करेंगे, वही पार्टी का उम्मीदवार बनेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि चुनाव में जनता की सीधी भागीदारी हो और उम्मीदवार थोपे न जाएं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि नवरात्र तक सभी उम्मीदवारों की पूरी सूची एक साथ जारी कर दी जाएगी। अलग-अलग लिस्ट नहीं आएगी। माना जा रहा है कि चुनाव की आधिकारिक घोषणा अगले महीने हो सकती है।इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और जन सुराज पार्टी ने सभी दलों को चुनौती दे दी है।












