Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जदयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और पार्टी दो हिस्सों में बंट जाएगी।
Highlights:
तेजस्वी यादव ने यह बयान उस समय दिया जब जदयू के पूर्व विधायक ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि अब जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है। चुनाव के बाद जो नेता भाजपा की विचारधारा से सहमत होंगे, वे भाजपा में शामिल होंगे, जबकि समाजवादी सोच रखने वाले लोग राजद का हिस्सा बनेंगे।
Bihar Politics News: उनकी सरकार बनते ही सभी मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइलें खोली जाएंगी
प्रशांत किशोर के खुलासों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो सभी मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइलें खोली जाएंगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वहां से हमेशा हिंसा की खबरें ही आती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग की बजाय नफरत और विवाद को बढ़ावा देती है, जिसका नुकसान न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश को उठाना पड़ रहा है।












