Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने दावा किया कि मंत्री मिश्रा ने दरभंगा में सड़क की खराब हालत को लेकर सवाल पूछने वाले पत्रकार धीरज की न सिर्फ पिटाई करवाई, बल्कि खुद भी हमले में शामिल रहे।
Highlights:
Bihar Politics News: यह घटना पत्रकारिता और लोकतंत्र पर सीधा हमला है-तेजस्वी
तेजस्वी ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कथित तौर पर मंत्री मिश्रा पुलिसकर्मियों से कहते दिख रहे हैं—“पीटो इसको।” उनका कहना है कि यह घटना पत्रकारिता और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीड़ित पत्रकार ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने केस लेने से मना कर दिया।
Bihar Politics News: जीवेश मिश्रा पर पहले से ही नकली दवा बेचने का केस दर्ज है-तेजस्वी
तेजस्वी ने यह भी बताया कि जीवेश मिश्रा पर पहले से ही नकली दवा बेचने का केस दर्ज है, फिर भी मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता फैल गई है और हालात 2005 से पहले जैसे हो गए हैं।
तेजस्वी ने ऐलान किया कि वह खुद दरभंगा जाकर पत्रकार को थाने ले जाएंगे और कार्रवाई करवाएंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि जीवेश मिश्रा को तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए, वरना यह साबित होगा कि बिहार में दो तरह के कानून चल रहे हैं।












