Bokaro News: सावन की पावन आस्था के बीच बोकारो में आज एक बेहद सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलमोचो पुल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच तीन युवकों ने जानलेवा स्टंट करते हुए पुल से उफनती दामोदर नदी में छलांग लगा दी जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि तीनो में से दो युवक तैरकर बाहर आ गए पर तीसरा डूबने लगा। मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने युवक को बचा लिया।
Highlights:
Big Breaking: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, कावरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, कई लोगों की मौत कई घायल
Bokaro News: बिना किसी चेतावनी के कूदे तीन युवक
बताते चलें कि सावन के सोमवार को कांवड़ यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु दामोदर नदी से जल लेकर चिड़का धाम भगवान भोलेनाथ पर अर्पित करने जुटे थे। लगातार बारिश के कारण नदी उफान पर है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही खेतको के प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को तैनात कर रखा था। इसी बीच तीन युवकों ने अचानक पुल की रेलिंग पार की और बिना किसी चेतावनी के नदी में छलांग लगा दी।
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
एनडीआरएफ टीम ने बचाया
इस दौरान दो युवक तो किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचे, लेकिन तीसरा युवक तेज धारा में बहता चला गया और कुछ ही दूरी पर एक चट्टान में जाकर फंस गया। भीड़ में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच मौके पर तैनात एनडीआरएफ टीम को सूचना मिलने के बाद नदी में उतरी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से सकुशल बाहर निकाला।












