Deoghar News: सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर आस्था के महासागर में डूबा नजर आया। सोमवार तड़के चार बजे पट खुलते ही हजारों कांवरियों का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा। देशभर से आए श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते दिखे।
Highlights:
Deoghar News: समय से पहले खोल दिए मंदिर के पट
भीड़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर के पट समय से पहले खोल दिए। बाबा मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता में दिखा। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा और एसडीओ रवि कुमार जैसे आला अधिकारी खुद मंदिर में मौजूद रहकर भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए।
श्रद्धालुओं की लंबी कतार 5 किलोमीटर तक फैली
हालांकि, श्रद्धालुओं ने जलार्पण व्यवस्था को लेकर कुछ सवाल भी उठाए। उनका कहना था कि जब तक लाइन में हैं, व्यवस्था बेहतर दिखती है, लेकिन अर्घा के पास भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर से लेकर बाहर तक 4-5 किलोमीटर तक फैली रही।
पंडा समाज के भरत श्रृंगारी ने इस सोमवारी को खास बताते हुए कहा कि इस दिन व्रत रखने और जल चढ़ाने से हर प्रकार के कष्ट और रोग दूर होते हैं। बंगाली पंचांग के अनुसार यह दूसरी सोमवारी है, जबकि पंचांग के अनुसार तीसरी सोमवारी मानी जा रही है।
3 किलोमीटर तक लाइन
प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ पर एनडीआरएफ, रैफ और झारखंड पुलिस की तैनाती के साथ कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रात 9 बजे बाबा मंदिर के पट बंद होते ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जो रात 10 बजे तक 3 किलोमीटर तक पहुंच चुकी थी। अनुमान है कि शाम तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके होंगे।












