Ranchi : पश्चिम बंगाल की राजनीति में गुरुवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस से जुड़े चुनावी रणनीतिकार समूह I-PAC के कोलकाता स्थित साल्टलेक सेक्टर-5 कार्यालय और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट ऑफिस पर छापेमारी शुरू की।
Highlights:
कार्रवाई की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे प्रतीक जैन के आवास पहुंचीं, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ममता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक रणनीति और चुनावी प्रबंधन को निशाना बनाया जा रहा है।
ED की कार्रवाई असंवैधानिक
वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के कदम को जांच में हस्तक्षेप बताते हुए असंवैधानिक करार दिया। ईडी सूत्रों के अनुसार एजेंसी I-PAC से जुड़े वित्तीय लेनदेन और डिजिटल दस्तावेजों की जांच कर रही है। भाजपा ने कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया बताते हुए तृणमूल पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराए हैं।

