Gumla Encounter News: जिले के घाघरा और बिशुनपुर थाना क्षेत्र की सीमा से लगे जालिम जंगल में सोमवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी कमांडर ब्रजेश यादव अपनी टीम के साथ इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
Highlights:
Gumla Encounter News: घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद
करीब दो घंटे तक चली फायरिंग में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान तीन कुख्यात उग्रवादी ढेर हो गए। मारे गए उग्रवादियों की पहचान लालू लोहरा (लोहरदगा), छोटू उरांव पिता सतेंद्र उरांव (हुसीर, लातेहार) और सुजीत उरांव (लोहरदगा) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
Gumla Encounter News: पहले भी संगठन के कई सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से जेजेएमपी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। पहले भी संगठन के कई सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिसके बाद ब्रजेश यादव ने खुद को कमांडर घोषित कर संगठन की बागडोर संभाली थी। अब पुलिस का लक्ष्य ब्रजेश यादव को हर हाल में पकड़ना या मार गिराना है।
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक संगठन पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।












