Jaipur bus accident: मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन बिजली की तार से टकरा गई। टकराने के तुरंत बाद बस में करंट फैल गया और आग लग गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
Highlights:
Jaipur bus accident: बस में कुल 65 मजदूर सवार थे
बस में सिलेंडर रखे थे, जिनमें से एक में विस्फोट हुआ जिससे आग और फैल गई। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि बस में कुल 65 मजदूर सवार थे, जिन्हें टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। घायलों में 5 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में नसीम (50) और सहीनम (20) शामिल हैं, जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। देश में पिछले 14 दिनों में यह बस में आग की पांचवीं घटना है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।












