Jharkhand News: कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और कांग्रेस विधायकों नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप की विदेश यात्रा संबंधी याचिका खारिज कर दी है। तीनों विधायकों ने इंग्लैंड में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में भाग लेने के लिए पासपोर्ट वापसी और विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी।
Highlights:
Jharkhand News: 50 लाख रुपये नकद बरामदगी से जुड़ा है मामला
न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने राज्य सरकार की आपत्तियों को स्वीकार करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में विदेश यात्रा की अनुमति देना उचित नहीं है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले विधायकों को लंबित आपराधिक मामलों में अदालत की प्रक्रिया का पालन करना होगा।
राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता जयंत सामंत ने तर्क दिया कि तीनों के खिलाफ मामला लंबित है और उनके विदेश में छिप जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अदालत ने यह तर्क मानते हुए याचिका खारिज कर दी। बता दें कि 2022 में हावड़ा से 50 लाख रुपये नकद बरामदगी के मामले में ये विधायक गिरफ्तार हुए थे।



 










