Jharkhand News: झारखंड पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिलने वाली है। प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (TSPC) का सब-जोनल कमांडर नगीना, जिसे उत्तर प्रदेश एटीएस ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में गिरफ्तार किया था, अब पलामू पुलिस रिमांड पर आने वाला है। नगीना से पूछताछ के दौरान हथियार सप्लाई चेन, फंडिंग नेटवर्क और नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई रहस्यों के खुलासे की उम्मीद है।
Highlights:
Jharkhand News: यूपी-झारखंड सीमा पर दबोचा गया नगीना
सूत्रों के अनुसार, नगीना को यूपी-झारखंड सीमा पर दबोचा गया था जब वह टीएसपीसी प्रमुख शशिकांत के साथ किसी बड़ी योजना को अंजाम देने जा रहा था। झारखंड सरकार ने उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था।
गढ़वा जिले के सूअरजंघा झलकी गांव का निवासी नगीना, पलामू, गढ़वा और लातेहार में नक्सलियों की रीढ़ माना जाता था।
3 सितंबर को पलामू के मनातू जंगल में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए थे, जिसका मुख्य आरोपी यही था। पुलिस ने नगीना को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे टीएसपीसी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार होने की संभावना है।












