Jharkhand News: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राज्यभर में 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। ये जवान पूजा पंडालों, चौक-चौराहों, क्यूआरटी टीम और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। तैनात किए जा रहे सुरक्षा बलों में करीब 6 हजार होमगार्ड शामिल होंगे, जबकि शेष जवान RAP, पुलिस अकादमी और ट्रेनिंग सेंटर से लिए जाएंगे। रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर में सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा बल लगाया जाएगा। इनकी तैनाती 26 सितंबर से शुरू होगी।
Highlights:
Jharkhand News: त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पूजा के दौरान बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने 28 टीमों का गठन किया है। अब तक 628 खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जा चुकी है और 161 नई लाइटें लगाई गई हैं। ब्लैक स्पॉट्स को भी रोशन किया गया है। शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-570-12351 जारी किया गया है। मंगलवार को कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।












