Jharkhand News: डुमरी के विधायक जयराम महतो ने पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्थित जीवदारू गांव में रेल टेका आंदोलन के पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और आंदोलन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की।
Highlights:
जयराम महतो ने बताया कि 20 सितंबर को हुए इस आंदोलन में पुरुलिया पुलिस ने निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया था, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्होंने कहा कि अब भी 46 निर्दोष लोग जेल में बंद हैं, जिन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
Jharkhand News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर करेंगे रिहाई की मांग
विधायक ने पुरुलिया के एसपी और डीएसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और कहा कि यह अपराध नहीं बल्कि जनता की आवाज उठाने वाला सामाजिक आंदोलन था। उन्होंने जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बंदियों की रिहाई की मांग करने की घोषणा की। महतो ने कहा-“यह संघर्ष न्याय के लिए है और जब तक निर्दोषों को न्याय नहीं मिलता, लड़ाई जारी रहेगी।”












