Jharkhand News: झारखंड में चल रहे शराब और जमीन घोटाले की जांच में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एसीबी को हजारीबाग और रांची से जुड़े कई नए सबूत मिले हैं, जिनसे बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
Highlights:
सूत्रों के अनुसार, विनय सिंह की तलाश में दिल्ली गई एसीबी टीम की लापरवाही के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अदालत से जमानत ले ली। अब एसीबी ने अपने ही अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
Jharkhand News: विनय सिंह के ठिकानों से 198 फाइलें जब्त
विनय सिंह के ठिकानों से 198 फाइलें जब्त की गई थीं, जिनमें शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि 2010 में हजारीबाग के बभनवे मौजा में खरीदी गई जमीन में कई अफसरों और कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया था।
वहीं, एसीबी अब शराब घोटाले में शामिल फरार आरोपियों और फर्जी बैंक गारंटी देने वाली एजेंसियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।