Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session
Highlights:
Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मंगलवार को जबरदस्त हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र के दूसरे दिन जैसे ही स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कार्यवाही शुरू की, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। सत्ता पक्ष ने 130वें संविधान संशोधन को रद्द करने की मांग उठाई, वहीं विपक्ष ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 अस्पताल परियोजना का कड़ा विरोध किया।
Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी
Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session: विपक्षी विधायकों ने वेल में उतरकर पोस्टरों को फाड़ा
सदन का माहौल कुछ ही देर में शोर-शराबे में बदल गया। विपक्षी विधायकों ने वेल में उतरकर हाथों में मौजूद पोस्टरों को फाड़ा और उन्हें फेंककर विरोध जताया। लगातार हंगामे की स्थिति के कारण कार्यवाही सामान्य रूप से नहीं चल पाई।स्थिति बिगड़ने पर स्पीकर ने सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया। उन्होंने घोषणा की कि कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित रहेगी।
Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी सख्ती, 146 सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा कर दी समाप्त….
* झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा।
* सत्ता पक्ष ने 130वें संशोधन को रद्द करने की मांग की।
* विपक्ष ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 प्रोजेक्ट का विरोध दर्ज कराया।
* विपक्षी विधायक वेल में उतरकर पोस्टर फाड़ते दिखे।
* हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित हुई।












