Highlights:
Ranchi: झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसके चलते अगले कुछ दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 24 से 28 जुलाई तक वज्रपात और भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Bihar Politics: एक ललन सिंह क्या, सौ विरोध करें तो भी फर्क नहीं पड़ेगा–प्रह्लाद यादव का पलटवार
24 जुलाई को रांची, खूंटी, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, देवघर सहित 10 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं 25 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Jharkhand Weather Alert: कई जिलो में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
26 और 27 जुलाई को भी बारिश का क्रम तेज रहेगा। 26 जुलाई को रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी और सिंहभूम के दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। 27 जुलाई को लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में ऑरेंज जबकि रांची, खूंटी, लातेहार, गढ़वा और पलामू में येलो अलर्ट रहेगा। 28 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
राज्य में अब तक 647.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो औसत 426 मिमी से 52% अधिक है। इसके बावजूद केवल 13–15% ही धान की रोपाई हो सकी है। अब भारी बारिश के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, जिससे खेती प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को बिजली कड़कने के दौरान खुले में न रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है। सभी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।












