Ramgarh: झारखंड की राजनीति के शिखर पुरुष और आदिवासी समाज के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) के दशकर्म संस्कार का आयोजन आज रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न होगा। शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्यभर में शोक की लहर है और लोग लगातार श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं।
Highlights:
संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित परिजनों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार बाल व दाढ़ी का मुंडन कराया, जबकि महिला सदस्यों ने नाखून काटकर शोक रस्म निभाई। यह परंपरा जीवन के नए चक्र में प्रवेश का प्रतीक मानी जाती है।
Shibu Soren: नेमरा में विशाल संस्कार भोज का आयोजन
आज नेमरा में विशाल संस्कार भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नेमरा सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं और मेडिकल टीमों को भी तैयार रखा गया है।
संस्कार भोज में देश के कई प्रमुख नेता और हस्तियां भी शामिल होंगी, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और योग गुरु बाबा रामदेव प्रमुख हैं। इस आयोजन के जरिए झारखंड के जननायक को पूरे राज्य की ओर से विदाई दी जा रही है।












