PM Modi: छठ पर्व के समापन के बाद बिहार की सियासत में नया उबाल आ गया है। मुजफ्फरपुर में आयोजित एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार विकसित होगा, लेकिन विपक्षी दल राज्य को फिर पीछे ले जाने की साजिश में जुटे हैं।
Highlights:
जिन्होंने रेल को लूटा, वे कनेक्टिविटी कैसे बढ़ाएंगे-PM Modi
मोदी ने कहा कि विपक्ष की पहचान “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” से है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा – “जिन्होंने रेल को लूटा, वे कनेक्टिविटी कैसे बढ़ाएंगे? जिनके राज में अपहरण और लूट आम थी, वो कानून का राज लाएंगे क्या?”
PM Modi : प्रधानमंत्री ने 2005 के गोलू अपहरण कांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि RJD शासनकाल में अपहरण एक ‘इंडस्ट्री’ बन गया था। उन्होंने विपक्ष पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि “हमने भीम ऐप से हर गरीब को सम्मान दिया, जबकि ये लोग सिर्फ फोटो पर राजनीति करते हैं।”
मोदी ने RJD-कांग्रेस गठबंधन को “सत्ता की भूख का मेल” बताया और कहा कि बिहार अब जंगलराज की वापसी नहीं होने देगा।












