Palamu News: पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत अंतर्गत जोल्हबिघा गांव में बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तीनो महिलाएं खेत में धान रोपनी कर रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
Highlights:
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में चेतावनी जारी
Palamu News: घटनास्थल पर ही तीनों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं खेत में धान की रोपनी कर रही थी, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई, जबकि आसपास काम कर रहे अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मृतकों की पहचान गांव के ही एक किसान परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।
Viral News: छोले-भटूरे खाते पकड़ी गई बहन, प्रेमी और भाई में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रशासन को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और प्रखंड प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने आपदा राहत मद से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।












