Ranchi Crime News: नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए रांची रेल मंडल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो गांजा तस्करों को धर दबोचा है, जिनके पास से कुल 25 किलो गांजा बरामद हुआ। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रेलवे स्टेशनों को नशे के धंधेबाजों का अड्डा बनने से रोकने के लिए आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद है।
Highlights:
Chirag Paswan 20 जुलाई तक खत्म! बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप….
Ranchi Crime News: संबलपुर से लाया गया था गांजा
गुरुवार शाम हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-03 पर जब आरपीएफ की टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी, तभी फुटओवर ब्रिज के पास तीन बैग और एक ट्रॉली के साथ बैठे दो युवकों पर शक हुआ। पूछताछ में उनकी पहचान उमेश कुमार और चंद्रदत्त कुमार, निवासी औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके बैग से गांजे की भारी खेप बरामद हुई।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि तुरंत DD किट से जांच की गई, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह माल संबलपुर से लाया गया था और अनुग्रह नारायण रोड पर एक राकेश कुमार को सौंपा जाना था। जब्त गांजे की बाज़ार में अनुमानित कीमत ₹2.5 लाख आंकी गई है। फिलहाल, दोनों तस्करों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जीआरपीएस हटिया को सौंप दिया गया है, जहां एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।