Ranchi News: झारखंड के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने राज्यभर में लंबित पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अब अप्रैल से जून 2025 तक की तीन माह की पेंशन राशि एकमुश्त जुलाई के अंत तक लाभुकों को दे दी जाएगी। प्रत्येक पेंशनधारी को कुल 3000 रुपये मिलेंगे।
Highlights:
यह फैसला उन लाखों जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिनकी पेंशन कई महीनों से रुकी हुई थी। जानकारी के अनुसार, झारखंड में कुल 11,75,646 पेंशनधारी इस योजना से लाभान्वित होंगे। इनमें शामिल हैं:
- 8,99,076 वृद्धजन
- 2,51,173 विधवा महिलाएं
- 25,397 दिव्यांगजन
Ranchi News: जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बकाया राशि ट्रांसफर
इन सभी को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बकाया राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह पेंशन योजना केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त पहल पर आधारित है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 119 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं। शेष राशि राज्य सरकार की हिस्सेदारी से पूरी की जाएगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को प्रति माह 1000 रुपये पेंशन दी जाती है। इसमें केंद्र सरकार 200 रुपये और राज्य सरकार 800 रुपये का योगदान देती है। वहीं, 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को केंद्र द्वारा 500 रुपये अतिरिक्त पेंशन दी जाती है।
इस फैसले से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होंगी। विभागीय स्तर पर वितरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।












