Ranchi News : राजधानी रांची से मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने समय रहते नाकाम कर दिया है। रांची रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर RPF ने तीन मानव तस्कर-श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रणधीर करमाली को गिरफ्तार किया, जो 9 युवतियों को नौकरी के नाम पर तमिलनाडु भेजने की तैयारी में थे।
Highlights:
Big Breaking: जेएमएम का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ हैक, सीएम ने दिये जांच के आदेश
सभी लड़कियाँ झारखंड के रामगढ़, बोकारो और गढ़वा जिलों की रहने वाली हैं और उन्हें बेहतर रोजगार का झांसा देकर बहलाया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दलाल लड़कियों को फैक्ट्री में काम दिलाने के बहाने तमिलनाडु भेज रहे थे और उनके वेतन से कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूलते थे।
Ranchi News: राजधानी रांची सहित झारखंड के इन तीन शहरो में भी दौड़ेगी मेट्रो! केंद्र को भेजा प्रस्ताव
Ranchi : गरीबी का फायदा उठाकर ले जा रहे थे
रेस्क्यू के वक्त सभी लड़कियाँ रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में बैठी थी। संदेह होने पर RPF ने जब पूछताछ की, तो युवतियाँ घबरा गईं और सच सामने आ गया। इसके बाद रांची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को बुलाया गया और मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, यह एक संगठित रैकेट का हिस्सा है, जो बेरोजगारी और गरीबी का फायदा उठाकर मासूम लड़कियों को राज्य से बाहर ले जाकर शोषण करता है। झारखंड सरकार और रेलवे सुरक्षा बल की इस त्वरित कार्रवाई ने 9 जिंदगियों को एक संभावित अंधेरे भविष्य से बचा लिया है। फिलहाल युवतियों को सुरक्षित शेल्टर होम में रखा गया है और मामले की गहन जांच जारी है।