29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Sahebganj News: साहिबगंज में दिनदहाड़े फायरिंग: युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके का है, जहां गुरुवार शाम को हुई फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इस गोलीकांड में एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

डाक बंगला खंता के पास हुई वारदात

घटना डाक बंगला खंता के पास हुई, जहां नयाटोला निवासी पांचू मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली युवक के सीने के बीचों-बीच लगी और आर-पार हो गई थी।

मरने से पहले बताया आरोपी का नाम

मृतक के बड़े भाई फेकन मंडल के अनुसार, घायल अवस्था में ही पांचू ने बताया था कि उसे गदाई दियारा निवासी जॉनी टाइगर नामक युवक ने गोली मारी है। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपराधियों के हौसले बुलंद, कानून व्यवस्था पर सवाल

इस वारदात ने एक बार फिर साहिबगंज जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। दिनदहाड़े हत्या की इस घटना से न सिर्फ इलाके में दहशत का माहौल है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर