Patna: 1998 बैच के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ( IPS Amit Lodha) की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिहार सरकार ने उनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है और अब केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार है। जैसे ही केंद्र से हरी झंडी मिलेगी, विशेष निगरानी इकाई (SVU) निगरानी न्यायालय में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
Highlights:
अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अभिलेख ब्यूरो में एडीजी पद पर कार्यरत हैं। उनके खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धाराओं 13(1)(b) और 13(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच के दौरान 2.50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था।
IPS Amit Lodha: मामला गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने 2024 में ही उनके खिलाफ अभियोजन की अनुमति देने पर विचार शुरू किया था, जिसके लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति दी और मामला गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।
अमित लोढ़ा पर सरकारी सेवा में रहते हुए निजी व्यावसायिक गतिविधियों जैसे नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ अनुबंध में शामिल होने का भी आरोप है। गया में आईजी रहते लोढ़ा और तत्कालीन एएसपी आदित्य कुमार के बीच विवाद ने भी तूल पकड़ा था, जिसके बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हुई और कार्रवाई हुई। इस पूरे प्रकरण ने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में हलचल मचा दी है।












