Highlights:
Patna: पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कार्रवाई शुक्रवार सुबह पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में उनके आवास और दफ्तरों में की जा रही है।
Breaking: पूर्णिया के रामबाग में नए घर पर भी तलाशी जारी
सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र नारायण पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत SVU थाना कांड संख्या 18/25 दर्ज किया गया था। इसके बाद स्पेशल टीम ने तिरहुत प्रमंडल के शिक्षा विभाग कार्यालय, मुजफ्फरपुर स्थित उनके घर और पटना के जगनपुरा (वार्ड 32) स्थित आवास पर रेड डाली। साथ ही, पूर्णिया के रामबाग में बने उनके नए घर पर भी तलाशी की जा रही है।
Breaking: छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज, जमीन-जायदाद से जुड़े कागजात जब्त
SVU की शुरुआती जांच में सामने आया है कि डॉ. वीरेंद्र नारायण ने करीब 3.75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी घोषित आय के मुकाबले काफी ज्यादा है। छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज, जमीन-जायदाद से जुड़े कागजात और संदिग्ध लेन-देन के सबूत हाथ लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, डॉ. नारायण पहले DEO (जिला शिक्षा पदाधिकारी) के पद पर भी रह चुके हैं। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(B), 13(2), 12 और BNS 2023 की धारा 61(2)(A) के तहत केस दर्ज है। फिलहाल SVU की छापेमारी जारी है और आय से अधिक संपत्ति के इस हाई-प्रोफाइल मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है।












