Patna: बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए नए संकट खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा दिया है। अब तेजस्वी पर महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
Highlights:
Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी सख्ती, 146 सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा कर दी समाप्त….
Tejashwi Yadav: महाराष्ट्र में BJP विधायक की शिकायत पर केस दर्ज
शुक्रवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने पुलिस में शिकायत दी। उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
गढ़चिरौली थाने में इस मामले में धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। विधायक नरोटे ने पुलिस को सबूत के तौर पर विवादित पोस्ट की कॉपी भी सौंप दी है।
Tejashwi Yadav: यूपी के शाहजहांपुर में भी दर्ज हुआ मुकदमा
महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शाहजहांपुर की सदर बाजार थाने में बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिल्पी का कहना है कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी पूरे देश का अपमान है और इससे जनता में गुस्सा है। उन्होंने तेजस्वी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
JPSC ने पॉलिटेक्निक ब्याख्याता विज्ञापन किया रद्द, अब नई नियमावली के तहत होगी भर्ती
Tejashwi Yadav: आखिर क्या था तेजस्वी यादव का पोस्ट?
22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट पर एक कार्टून साझा किया था। इस पोस्ट में पीएम मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया और उनकी रैली को “बयानबाजी की मशहूर दुकान” बताया गया।
इसके साथ ही तेजस्वी ने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री बिहार में एनडीए के 20 साल और अपने 11 साल के कार्यकाल का हिसाब कब देंगे।












