Bihar News: नालंदा जिले के पावापुरी ओपी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पावापुरी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज विम्स अस्पताल में चल रहा है।
Highlights:
Bihar News: किराए के मकान में रहता है परिवार
घायलों की पहचान शेखपुरा जिला निवासी धर्मेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सोनी कुमारी, बेटियां दीपा और अरिका कुमारी, तथा बेटा शिवम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह परिवार पिछले कुछ महीनों से पावापुरी जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहा था।
छह महीने पहले खोली थी कपड़े की दुकान
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार ने लगभग छह महीने पहले कपड़े की दुकान खोली थी, लेकिन व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। उस पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज हो गया था। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने पूरे परिवार सहित ज़हर खा लिया। हालांकि, अभी पुलिस द्वारा इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि परिवार का एक सदस्य एकदम ठीक है। उसने जहर नहीं खाया था। वह सही सलामत है। छह सदस्यों में 5 की स्थिति नाजुक बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।












