Bihar Assembly Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों में टिकट लेने की होड़ मच गई है। इसी दौरान एनडीए खेमे में भी टिकट कटने का डर सता रहा है। एनडीए के उम्रदराज़ विधायकों की चिंता बढ़ती जा रही है। खासकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की टिकट इस बार कटने के आसार नजर आ रहे हैं।
Highlights:
Bihar Assembly Election 2025: 65 साल से ऊपर के तकरीबन 60 से ज्यादा विधायक
राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा सीटों में इस समय 65 साल से ऊपर के तकरीबन 60 से ज्यादा विधायक हैं, जिनमें से 31 की उम्र 70 से 80 वर्ष के बीच है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अब संगठन में नई ऊर्जा और युवाओं को मौका देने की दिशा में रणनीति बना रही है। ऐसे में कई उम्रदराज के साथ-साथ अनुभवी नेताओं का पत्ता कट सकता है।
बीजेपी में सबसे ज्यादा ऐसे नेता हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष से ऊपर है। इनमें पूर्व मंत्री और 8 बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार (गया), 7 बार के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), और 5 बार के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह (आरा) प्रमुख हैं।
कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं की उम्र इस प्रकार है:
* डॉ. सीएन गुप्ता (78) – छपरा
* भागीरथी देवी (75) – रामनगर
* अरुण कुमार सिन्हा (74) – कुम्हरार
* राघवेंद्र प्रताप सिंह (73) – बड़हरा
* रामप्रीत पासवान (72) – राजनगर
* रामनारायण मंडल (72) – जमुई
* वीरेंद्र सिंह (72) – वजीरगंज
* जयप्रकाश यादव (70) – नरपतगंज
* श्रीराम सिंह (70) – बगहा












