Bihar Cabinet: बिहार की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले अपना वादा पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
Highlights:
अब आंगनबाड़ी सेविका को हर महीने 9000 रुपये और सहायिका को 4500 रुपये मानदेय मिलेगा। पहले सेविका को 7000 और सहायिका को 4000 रुपये मिलते थे। यानी सेविका को 2000 और सहायिका को 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Bihar Cabinet: 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये का अतिरिक्त बजट मंजूर
सरकार ने इसके लिए 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये का अतिरिक्त बजट मंजूर किया है। यह बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। कैबिनेट बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें समाज कल्याण विभाग का यह फैसला सबसे अहम रहा। लंबे समय से सेविका-सहायिका मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही थीं।
नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की मेहनत को सम्मान देती है और उनके मानदेय में बढ़ोतरी से हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। चुनाव से पहले यह फैसला महिलाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।



 










