Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में खींचतान शुरु हो चुकी है। चुनावी माहौल के बची भी अभी तक महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Highlights:
मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि दशहरा के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो जाएगा। दशहरा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा, बल्कि सब कुछ स्पष्ट और पारदर्शी तरीके से सामने रखा जाएगा।
Bihar Election 2025: बीजपी का बस एक राजनीतिक हथकंडा है
वहीं ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर सहनी ने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और रखने का पूरा अधिकार है। भाजपा के घुसपैठियों संबंधी बयान पर सहनी ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंन कहा कि ये सब कुछ नहीं बीजपी का बस एक राजनीतिक हथकंडा है। बिहार की जनता अब सब जान गई है किसी भी झांसे में नहीं आने वाली है। इसबार महागठबंधन की जीत निश्चित है।












