Bihar News: पटना में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। मामला कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर का है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हुई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। देखते ही देखते यह विरोध हंगामे में बदल गया और दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
Highlights:
मौके पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यालय से उन पर पत्थर फेंके गए और फायरिंग तक की गई। दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने की कोशिश की और हालात बिगाड़े।
Bihar News: भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हालात को संभालने के लिए पुलिस को तुरंत भारी संख्या में तैनात करना पड़ा। यहां तक कि वाटर कैनन भी मंगवाना पड़ा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। फिलहाल कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
Jharkhand News: अब झारखंड में शराब होगी महंगी, 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति होगी लागू
इस पूरे विवाद ने पटना की सियासत को गरमा दिया है। दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंसा शुरू की, वहीं कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कुल मिलाकर, सियासी टकराव अब सड़क पर उतर आया है और पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।












