Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के तीन बड़े नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। इनमें दो सांसद और एक विधायक शामिल हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में डीजीपी को आधिकारिक पत्र भेजा है और सभी को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।
Highlights:
Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम संशोधित होगा
जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में राज्य की विशिष्ट हस्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण पर चर्चा हुई और कई नामों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद तय हुआ कि तीन नेताओं की सुरक्षा को वाई श्रेणी तक बढ़ाया जाए।
Bihar News: दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत तीन नेताओ की सुरक्षा बढ़ी
जिन नेताओं को नई सुरक्षा मिली है, उनमें सबसे पहला नाम है दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर का। दूसरा नाम है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश कुमार का। वहीं तीसरी नेता हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी, जो राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी भी हैं।
अब इन तीनों नेताओं को हर समय केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी मिलेगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत इन्हें करीब 8 से 10 कमांडो हर वक्त तैनात रहेंगे।
सरकार का कहना है कि यह कदम राज्य के मौजूदा हालात और नेताओं की सुरक्षा संबंधी आकलन के आधार पर उठाया गया है। विपक्ष ने हालांकि सवाल उठाया है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह सुरक्षा बढ़ाई गई, और क्या यह फैसला निष्पक्ष आधार पर हुआ है या नहीं।












