Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हो जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन का ऐलान एनडीए से पहले होगा। सहनी ने बताया कि सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है और अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।
Highlights:
मुकेश सहनी ने कई बार दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वे खुद डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालेंगे। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “बहुत जल्द साफ हो जाएगा कि सीएम और डिप्टी सीएम कौन होंगे। सीट बंटवारे की घोषणा के बाद हमारी चुनावी यात्रा शुरू होगी और हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे।”
इसके साथ ही सहनी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि नया नेतृत्व देश में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
Bihar News: असली लक्ष्य बिहार की जनता की भलाई है
राजद की ‘माई बहिन योजना’ पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सहनी ने कहा कि सरकार बनने के बाद सभी योजनाओं को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीआईपी की चुनावी यात्रा और प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत सीट बंटवारे और रणनीति फाइनल होने के बाद ही होगी।
सहनी ने साफ कहा कि उनका असली लक्ष्य बिहार की जनता की भलाई है। वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं और जनता के भरोसे पर खरा उतरना चाहते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही महागठबंधन का अंतिम फैसला सामने आएगा।












