29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

Bihar Politics: “मर्यादा में रहें छोटे भाई” – तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है। इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव दोनों पर ही इशारों में सवाल खड़े किए हैं।

Bihar Politics: विदेश दौरे पर गए राहुल गांधी पर उठाए सवाल

मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि उनके घूमने-फिरने से लोगों की समस्याएं हल हो सकती हैं, इसलिए वे लगातार विदेश दौरे पर रहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो ठीक है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां उनका चार देशों में राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारिक संगठनों से मिलने का कार्यक्रम है।

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी अपने विवेक से फैसले नहीं लेते, बल्कि आसपास के “जयचंद” लोगों के बहकावे में रहते हैं। साथ ही 2020 के चुनावी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि “तब क्या हुआ था, यह सबको मालूम है।”

तेज प्रताप के इस बयान से RJD के भीतर फिर से हलचल तेज हो गई है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर