Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार गठबंधन में पांच पार्टियां शामिल हैं, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जदयू 102, बीजेपी 101, लोजपा (रा) 20, जबकि हम और आरएलएम 10-10 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
Highlights:
इसी बीच, लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने पुराने चुनाव की याद दिलाते हुए लिखा कि 2020 में पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए अपने कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया, इसलिए अकेले चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला लिया। उस चुनाव में लोजपा ने 137 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और करीब 6% वोट हासिल किए। भारती का कहना है कि अगर पार्टी पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ती, तो यह वोट प्रतिशत 10% से ज्यादा होता। उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की ताकत और जनता के विश्वास का सबूत बताया।
Bihar Politics News: सम्मानजनक सीटों की संख्या चाहते हैं चिराग पासवान
वहीं, चिराग पासवान बार-बार यह साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ है, लेकिन वे सम्मानजनक सीटों की संख्या चाहते हैं। हाल के दिनों में चिराग ने कई बार कहा है कि अब उनका मन दिल्ली की राजनीति में नहीं लगता और वे बिहार की राजनीति पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। इससे साफ है कि लोजपा (रा) गठबंधन में रहते हुए भी अपनी ताकत और हिस्सेदारी को लेकर गंभीर है।












