Bihar Politics News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा है कि कांग्रेस को पटना की याद आई, हालांकि उन्हें यह भी याद नहीं कि पिछली बार यहां बैठक कब हुई थी। चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि यह सब दबाव की राजनीति का हिस्सा है।
Highlights:
Bihar Politics News: दबाव और वर्चस्व की लड़ाई का संकेत है
चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष लगातार 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस की तरफ से कभी भी स्पष्टता नहीं आती। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में इतने बड़े नेता एक साथ पटना में जुट रहे हैं, यह भी दबाव और वर्चस्व की लड़ाई का संकेत है। पिछली बार गठबंधन में कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा गया था, अब कांग्रेस उसी का जवाब देने की कोशिश कर रही है।
Bihar Politics News: नवरात्र में सीटों का बंटवारा होगा-चिराग पासवान
एनडीए में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने कहा कि नवरात्र में सीटों का बंटवारा होगा और इस बार शुभ दिन पर शुभ समाचार मिलेगा। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी केवल सम्मानजनक सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी और किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। चिराग ने कहा कि सम्मान से समझौता करने का मतलब गठबंधन की कमजोरी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे।












