Bihar Politics News: राजधानी पटना में आज जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई, जब पार्टी के नेता और समाजसेवी प्रशांत किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए। घटना के बाद सियासी पारा एक बार फिर गर्म हो चुका है।
Highlights:
Palamu News: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, शराब-दवाइयों के साथ चार गिरफ्तार
Bihar Politics News: प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी
बताते चलें कि विधानसभा घेराव को लेकर प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद, जब कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
Bihar Politics: एक ललन सिंह क्या, सौ विरोध करें तो भी फर्क नहीं पड़ेगा–प्रह्लाद यादव का पलटवार
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सियासी माहौल गरम हो गया। विधानसभा के भीतर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर आकर अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी। प्रशांत किशोर की पार्टी ने रोजगार, भूमि वितरण और भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। पार्टी ने इसके समर्थन में राज्यभर से एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर भी जुटाए थे।
Bihar Politics News: पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल
जब कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को नियंत्रण बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हो गए। इस घटना ने राज्य की राजनीति को और गरमा दिया है। प्रशांत किशोर ने इस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण था, लेकिन सरकार ने उसे दबाने के लिए हिंसा का सहारा लिया। इस घटना ने बिहार में सियासी माहौल को और भी उबाल दिया है।












