Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में एक नई हलचल उस समय देखने को मिली जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी। पटना के मौर्य होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजप्रताप ने खुद इस गठबंधन की जानकारी दी और बताया कि उनकी “टीम तेजप्रताप” अब वीवीआईपी, प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), और संयुक्त किसान विकास पार्टी जैसे दलों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार है।
Highlights:
Tejashvi Yadav की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने EPIC विवाद पर फिर भेजा नोटिस
Bihar Politics News: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
तेजप्रताप यादव ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा कि महुआ विधानसभा सीट से वे खुद चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी गठबंधन नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को मजबूत करने की लड़ाई है। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा, खासकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को “बहरूपिया” कहकर निशाना बनाया और कहा कि असली पार्टी वीवीआईपी है।
Anant Singh News: बेऊर जेल से बाहर आते ही गरजे अनंत सिंह, चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान….
तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी भले ही अभी छोटी हो, लेकिन उसका मनोबल ऊंचा है और उनकी ताकत कई बड़े दलों पर भारी पड़ेगी। उन्होंने राजद और कांग्रेस को भी अपने गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यदि वे सामाजिक लड़ाई में साथ आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “टीम तेजप्रताप” के नाम से फिलहाल कोई राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग में पंजीकृत नहीं है।












