Hazaribagh Land Scam: हजारीबाग में पुराने जमीन घोटाले का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रांची से सेवानिवृत्त IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें धुर्वा स्थित सेल सिटी से पकड़ा गया और सीधे हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Highlights:
Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम संशोधित होगा
Hazaribagh Land Scam: मामले में IAS विनय चौबे पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले भी इसी केस में IAS विनय चौबे को गिरफ्तार किया गया था, जो इस समय होटवार जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2005 से 2007 के बीच जब विनय चौबे हजारीबाग के उपायुक्त (DC) थे, उसी दौरान विनोद चंद्र झा समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO) और खासमहल पदाधिकारी के प्रभार में थे। जांच एजेंसी का कहना है कि इसी समय हजारीबाग की खासमहल जमीन से जुड़ी फर्जी कागजी कार्रवाई हुई और कई निजी लोगों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया।
करीब 18 साल पुराने इस मामले में अब जाकर एसीबी ने एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई शुरू की है। वहीं, जेल में बंद IAS विनय चौबे की जमानत याचिका पर भी मंगलवार को हजारीबाग एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने एसीबी को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की गई है।



 










